राहत- 10 दिनों के लिए बढ़ी आईटी रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन

,
अब 10 जनवरी तक होगा फाइल

नई दिल्ली :30 दिसंबर केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 10 दिनों तक बढ़ा दिया है. आयकर विभाग द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार, अब वित्त वर्ष 2019-20 (स्नङ्घ 2021-20) (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए आईटीआर आगामी 10 जनवरी 2021 तक फाइल की जा सकती है. हालांकि, सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 निर्धारित कर रखी थी.
आयकर विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, ‘कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से वैधानिक अनुपालन को पूरा करने में टैक्सपेयर्स द्वारा लगातार की जा रही चुनौतियों के मद्देनजर सरकार ने विभिन्न अनुपालन के लिए तारीखों को आगे बढ़ाया है.’

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए 29 दिसंबर यानी मंगलवार तक करीब 4.54 करोड़ से अधिक लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दिए हैं. इससे पिछले वित्त वर्ष में तुलनात्मक अवधि तक 4.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे. बिना विलंब शुल्क के वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे. पिछले साल इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ाया गया था.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 29 दिसंबर तक 4.54 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.’ दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में से 2.52 करोड़ टैक्सपेयरर्स ने आईटीआर-1 दाखिल किया है. पिछले साल 29 अगस्त 2019 तक यह आंकड़ा 2.77 करोड़ का रहा था. 29 दिसंबर तक एक करोड़ आईटीआर-4 दाखिल किए गए. वहीं, 29 अगस्त 2019 तक 99.50 लाख आईटीआर-4 दाखिल किए गए.

Share this News...