ब्रह्मर्षि सेवा समाज , हैदराबाद का मकर संक्रांति मिलन और श्री बाबू पुण्य तिथि कार्यक्रम

हैदराबाद, 31 जनवरी।

ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद ने आज आरके पुरम् स्थित शर्मा वाटिका में मकर संक्रांति मिलन का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में नगरद्वय में रहने वाले ब्रह्मर्षि समाज के लोग सपरिवार शामिल हुए और सुरुचिपूर्ण भोज का आनंद उठाया।
समारोह के आरंभ में हाल के दिनों में दिवंगत हुए ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। खासतौर से पूर्व अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद सिंह, बिहार में समाज के संस्थापक रहे दिवंगत रामनारायण ठाकुर ( रत्नेशजी के पिताजी), ऩिशिकांत की माता और पिताश्री तथा भूषण जी की मां के असमय निधन पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी के श्रीकृष्ण सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। समारोह में श्री बाबू के जीवन संघर्ष, कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा हुई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गय

संक्रांति मिलन कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजी मिश्र, वर्तमान अध्यक्ष इंदिरा राय, शत्रुघ्न सिंह, महासचिव निशिकांत पांडेय, श्रीकांत चौधरी, एनएमडीसी के कार्यकारी निदेशक एसपी हिमांशु, एनएसएल के ग्लोबल बिजनेस हेड रत्नेश कुमार, श्रीपरमानंद शर्मा, एसएन शर्मा, हेमंत सिंह, भूषण सिंह, संजय राय, डॉ. सरज कुमार, हर्ष कुमार, समारोह में श्री सिद्धार्थ राय, भूषण सिंह, संजय राय, हर्ष शर्मा , Ajay rai, Rakesh Pandey,Divya Darshan,Anjani Raman, रोशन.

महिला मंडली में मनोरमा शर्मा, मीता राय, कविता कुमारी, अंशु चौधरी, आभा कुमार, रीना पांडेय गुड़िया,
, रेणु राय, अनामिका पांडेय, अमिता सिन्हा , mausami जी , Sunita जी, Suman जी ,Geetha Mishra, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share this News...