Chandil,15 April: नीमडीह थाना के सिंदूरपुर के टोला डुंगरीकुल्ही में 25 वर्षीय जोसना सोरेन की हत्या उसके पति ने ही कर कर दी। बताया जाता है कि महिला के पति भुवन राम मांझी ने आपसी विवाद में यह हत्या की। पड़ोसियों का कहना है कि सुबह पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी। कुछ देर बाद बहस बंद हो गई। पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी भुवन राम मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया । वह राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल SISF का जवान है जो चतरा में कार्यरत है ।
सरहुल की छुट्टी में घर आया था। घर में पत्नी के साथ विवाद हुआ और हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मृतका जोशना सोरेन के पिता ने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में ही शादी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही भुवन राम मांझी द्वारा उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल की रात को अपनी बेटी से बात करने के लिए फोन किया था लेकिन फोन रिसीव नहीं की। आशंका होने पर आज सिंदूरपुर गांव पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव घर पर पड़ा हुआ था।