चाईबासा कार्यालय, 29 सितम्बर : सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत मनोहरपुर के सक्रिय कार्यकत्र्ताओं ने गुरूवार को टोन्टो प्रखण्ड के नाबालिग ४ ल$डकी एवं १ ल$डका मानव तस्कर सिराजुल इस्लाम एवं मालती डांगिल के चंगुल से मुक्त कराया हैंै। सभी नागालिग बच्चो को इस्पताल सुपर फास्ट ट्रेन से बाहर ले जाने की तैयारी थी। संरक्षण पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी बच्चे टोन्टो प्रखण्ड के उदलासुकवा, बुन्डु पंचायत के रहने वाले हैं। सभी बच्चों की उम्र १० से १४ वर्ष है। बाल कल्याण समिति के पहल पर सभी बच्चो को सुरक्षित बाल गृह चाईबासा भेज दिया गया है। सभी परिवारो को आकलन कर सरकारी कार्यक्रम क्शोंरशिप से जो$ड कर वित्तीय सहायता दी जाएगी। दोनो मानव तस्कर के खिलाफ अधिवक्ता सुशान्त कुमार नायक द्वारा मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। इस अभियान में बंदना उरांव, अशोक महतो, नितिेश कुमार महतो, जगन्नाथ पोदार आदि अहम भूमिका निभाई हैं। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनिता तिवारी ने समाज के लोगो से मानव तस्करी-बाल तस्करी रोक-थाम में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में सहयोग की अपील की है।