सरदार शैलेंद्र सिंह ने CM से होटल एवं रेस्टोरेंट खोलने की मांग की

Jamshedpur,22June: झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर सरदार शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से होटल एवं रेस्टोरेंट खोलने की मांग की :-
झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भेजकर होटल एवं रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति देने की मांग की। कोरोना काल मे मुख्यमंत्री के प्रयासों एवं कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कोरोना नियंत्रण के उपायों के लिए बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में रेस्टोरेंट एवं होटल व्यवसाय की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। केवल जमशेदपुर में ही लगभग 250 रेस्टोरेंट एवं 90 होटल है जो बंद पड़े हुए हैं ।इनके बंद रहने से लगभग 15000 कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोग प्रभावित हो रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है ।होटल रेस्टोरेंट व्यवसाय लगभग 7 महीने से बंद पड़े हुए हैं। इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की पूरी तरह कमर टूट चुकी है । उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर , ज्वेलरी दुकान ,कपड़ा दुकान आदि को इस बार खोलने की अनुमति प्रदान की गई है उसी प्रकार रेस्टोरेंट एवं होटल खोलने की अनुमति देनी चाहिए। अगर सरकार चाहे तो संशोधित गाइडलाइन जारी करें और होटलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें, ताकि इस व्यवसाय को भी दूसरों की तरह राहत मिले।

Share this News...