बिजटन होटल के GM की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

जमशेदपुर 27 अप्रैल संवाददाता: आज रात गोलमुरी स्थित बिजटन होटल के महाप्रबंधक रायन जॉन पात्रों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक के शव को टीएमएच में सुरक्षित रखा गया है। बताया जाता है कि होटल के सामने फ्लैट में रहते थे .घर पर सोये रह गये पत्नी ने उठाने की कोशिश की पर किसी तरह शरीर में हरकत नहीं आई अचानक उनकी मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस आवास पर पहुंचीऔर टीएमएच ले गयी. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है परिवार के लोग कोलकाता और मुंबई में रहते हैं.यहां केवल पत्नी रहती थी. इस संबंध में पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि किन कारणों से मौत हुई है। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है .उनकी 40 वर्ष उम्र थी.

Share this News...