सोशल मीडिया में एक घोड़ा लोकल ट्रेन में यात्रियों संग सफर करता दिख रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है. लोगों की भारी भीड़ के बीच यह घोड़ा सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में खड़ा दिखता है. इस दौरान घोड़े का मालिक भी मौजूद था.
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप भी मच गया और पूर्वी रेलवे ने इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए जांच के आदेश भी दिए हैं. इस बीच यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, वायरल वीडियो में एक ट्रेन के अंदर लोगों की भीड़ के बीच एक घोड़ा खड़ा दिखता है. लोगों के हो-हल्ला के बीच घोड़ा शांति से अपनी जगह पर खड़ा रहता है. वीडियो में एक शख्स घोड़े की पीठ पर हाथ रखे दिखता है. जबकि, एक दूसरे शख्स के हाथ में घोड़े की लगाम होती है.
रेस के बाद लौट रहा था घोड़ा!
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में छोटे मवेशियों के साथ अक्सर लोग सफर करते दिख जाते हैं. हालांकि, इस बार एक घोड़े के साथ ट्रेन में सफर लोगों ने शायद ही पहले देखा होगा. दावा किया जा रहा है कि इस घोड़े को साउथ 24 परगना के बरूईपुर में एक रेस लिए ले जाया गया था. वापसी में मालिक ने घोडे़ को ट्रेन पर चढ़ा दिया. हालांकि, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन मालिक नहीं माना. रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्वी रेलवे ने मामले की जांच के आदेश देने के साथ ही वायरल फोटो को वेरिफाई करने को भी कहा गया है.