रोजमाइन ट्रस्ट ने समाजसेवी हरेलाल महतो को किया सम्मानि

Chandil : तीन देश भारत, नेपाल व बंगलादेश में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप में उच्च शिक्षा देनेवाला रोजमाइन एजुकेशन व चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर कार्यालय के निदेशक अमृत व सहायक शाहीन परवीन द्वारा बुधवार को जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो को गुलदस्ता देकर चिलगु स्थित कार्यालय में सम्मानित किया गया। निदेशक अमृत ने बताया कि ट्रस्ट की स्कॉलरशिप योजना ”संकल्प” का मिशन उच्च शिक्षा को घर घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हमारे ट्रस्ट द्वारा पीएचडी, एमबीए, इंजीनियरिंग, बीएड, एमएड आदि व्यवसायिक कोर्स आदि में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। इसके लिए समाजसेवी लोगों के सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरेलाल महतो जनता की शिक्षा, चिकित्सा आदि सेवा में निरंतर प्रयासरत रहते हैं, इसलिए उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया गया और 12 फरवरी को मिलानी हॉल जमशेदपुर में आयोजित होने वाले ”राष्ट्रीय स्तर के कैरियर गाइडेंस” सेमिनार में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर शाहीन परवीन, सुनीता कुमारी, अकांक्षा आदि उपस्थित थे।

Share this News...