यूक्रेन में डर के साए में जी रहे भारतीय छात्रों ने जब देश की धरती पर कदम रखा तो आंसुओं का सैलाब बह निकला. स्टूडेंट्स ही नहीं अपने बच्चों को सलामत देखकर बच्चों के रिश्तेदार भी भावुक हो गए. अपने बच्चों को गले लगाया और जीभरकर रो दिए.
बच्चों को गले लगाया और जी भरकर रो दिए अपने, जंग का मैदान बने यूक्रेन से वतन वापसी की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें
बेटी को देखकर परिजन बिफरकर रो पड़े, लगा कि जैसे जिंदगी वतन वापस लौट आई है.
यूक्रेन की सड़कें जंग का मैदान बन चुकी हैं, इस बीच यूक्रेन छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के मुताबिक अब तक 1000 लोगों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है. यूक्रेन से जिन भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाया गया है, उनमें बड़ी संख्या में वहां फंसे छात्र हैं.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि रोमानिया की राजधानी बखारेस्ट से 198 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही चौथी उड़ान रविवार को भारत के लिए रवाना हो गयी है.
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के साथ लगती सीमा चौकियों के जरिए निकाल रहा है.
वार शाम को 219 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची थी. दूसरी उड़ान 250 नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली पहुंची. एअर इंडिया की तीसरी उड़ान करीब 240 भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से दिल्ली रवाना हो गयी है