व्याहूत कलवार महिला समिति का होली मिलन

जमशेदपुर : व्याहूत कलवार महिला समिति द्वारा आज राजस्थान भवन, डिमना रोड में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था की अध्यक्ष आरती गुप्ता, महासचिव पिंकी प्रसाद, मीडिया प्रभारी प्रियंका भारती की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने रंग-गुलाल के साथ नाच-गाकर भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान वीणा गुप्ता, नीलम, नेहा भगत, मोना देवी, गायत्री देवी, चंचला देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.

Share this News...