विधानसभा परिसर में होली, CM हेमंत सोरेन दिखे होलियाना अंदाज में

ranchi 15 march. मंगलवार को विधानसभा परिसर में राजनेताओं ने जमकर होली खेली. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी खूब झूमे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक भी होली मिलन समारोह में शिरकत करते हुए होली खेली.
मंगलवार को विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने भी जमकर एक-दूसरे के साथ अबीर खेले. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी काफी झूमते नजर आये. इस मौके पर सीएम ने राज्यवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी है.
मंगलवार यानी 15 मार्च, 2022 को झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेतागण एक-दूसरे से मिलते नजर आयें. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी होलियाना अंदाज में दिखें. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने भी नेताओं को अबीर लगायें.

Share this News...