हिंदू-मुसलमान अलग… एक नहीं हो सकते, हम भारत को जवाब देने के लिए तैयार…पाक आर्मी चीफ मुनीर ने फिर उगला जहर, दी गीदड़भभकी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर कहा है कि हिंदू और मुसलमान दो अलग कौम हैं और दोनों साथ नहीं रह सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को बनाने के लिए पूर्वजों ने बहुत बलिदान दिए हैं और उनकी सेना देश की रक्षा के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेगी। मुनीर का ये बयान ऐसे समय आया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोलियां बरसाकर हत्या की है। पहलगाम की घटना से पहले भी असीम मुनीर ने टू-नेशन थ्योरी और हिन्दू-मुसलमान के अलग होने से जुड़ा बयान दिया था। एक बार फिर उन्होंने इसी तरह की बयानबाजी की है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल मुनीर ने शनिवार को कहा कि मुसलमान, हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं। चाहे वह धर्म हो, रीति-रिवाज हों, परंपराएं हों, सोच हो या फिर आकांक्षाएं। सभी मामलों में दोनों अलग तरह से सोचते हैं। दो-राष्ट्र सिद्धांत (भारत का बंटवारा) इसी बुनियादी विश्वास पर आधारित था कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग कौम हैं।

‘पाकिस्तान की हर हाल में हिफाजत करेंगे’

मुनीर ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान हमें बहुत संघर्षों और बलिदानों के बाद मिला है। इसकी रक्षा करना सेना का कर्तव्य है। हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान बनाने के लिए बहुत बलिदान दिए। हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है। आसिम मुनीर ने कुछ दिन पहले भी इस तरह की बातें कही थीं। उनके बयान का लिंक पहलगाम हमले से भी जोड़ा गया था।
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश पहलगाम हमले की जांच में मदद के लिए तैयार है। शरीफ ने कहा कि कहा कि भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाता है। पहलगाम में जो दुखद घटना हुई, उसमें भी भारत ने हमारी तरफ बिना किसी सबूत के उंगली उठा दी। हम ये कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और वो किसी भी निष्पक्ष जांच में मदद को तैयार है।

शरीफ ने फिर कश्मीर को बताया अहम

शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता रहेगा। पाकिस्तान कभी भी उन्होंने कश्मीर के लोगों को अकेले नहीं छोड़ सकता है। कश्मीर को पाकिस्तान अपने गले की नस की तरह समझता हैं। सिंधु जल संधि पर शरीफ ने कहा कि भारत ने पानी रोकने की कोशिश की तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा।

Share this News...