,
जशेदपुर, 20 मार्च (रिपोर्टर) : बिष्टुपुर के पीएम मॉल के पीजेपी सिनेपॉलिक और मानगो के आईलैक्स में चल रहे कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के टिकट दर में अचानक बढ़ोत्तरी कर दिये जाने का विरोध हिन्दू उत्सव समिति ने किया है. आज समिति के कार्यकर्ता अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में बिष्टुपुर मॉल पहुुंचकर अपना विरोध जताया. बाद में मॉल प्रबंधक नीतेश कुमार ने उनके साथ वार्ता भी की, लेकिन टिकट दर बढ़ाने का कोई ठोस कारण वे बता नहीं सके. नाराज कार्यकर्ताओं के साथ रवि सिंह ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस दौरान टिकट के दरों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन जोरदार होगा. बताया कि टिकट के दरों में 50 से 70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है.
रवि सिंह ने बताया कि इस फिल्म का प्रचार प्रसार देश के समस्त हिंदूवादी कार्यकर्ता कर रहे है और समाज मे इस मूवी को देखने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. वहीं मॉल प्रबंधक इसके विरोध में टिकट दर बढ़ाकर अपनी जेब भरने की फिराक में है. उन्होंने बताया कि जब यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई तो पीएम मॉल में इसका दर क्रमश नार्मल 200 रु., एक्जीक्यूटिव-220 रु., प्रीमियम-260 रु. और वीआईपी का 500 रु. था. इस दर को अब नार्मल-300 रु., एक्जीक्यूटिव-320 रु., प्रीमियम-340 रु. और वीआईपी-600 रु. कर दिया गया. वहीं आईलैक्स में 150 रु. में जो टिकट मिलता था वो अब 250 रु. का हो गया है. आज के विरोध प्रदर्शन में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, शशि यादव, रविशंकर पांडेय, सुखदेव सिंह, अभिमन्यु प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, पीयूष कुमार, सागर राय, राहुल, धीरज सिंह, कुमार, शक्ति सिंह प्रामाणिक, रोशन कुमार, अमन ठाकुर, कुणाल सिंह, सुधीर कुमार, रोशन कुमार, शशि मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.