हेमंत सोरेन फिर बनेंगे सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ निर्णय

हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ।आज मुख्यमंत्री चपाई सोरेन के आवास पर हुई सत्तारूढ़ दल के विधायकों की बैठक में सभी विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुन लिया ।कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही वह एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं ।2 फरवरी को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी हेमंत सोरेन के इस्तीफा देकर जेल जाने के बाद पैदा हुए हालात में इंडिया विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को नेता चुना गया था। सूत्रों ने यह खबर दी है. कहा है कि चंपाई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन बन सकते हैं.
झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शाम 7:15 बजे मिलने का समय मांगा है. राज्यपाल के चेन्नई से लौटने के बाद चंपाई सोरेन के साथ हेमंत सोरेन और कांग्रेस के कुछ नेता राजभवन मिलने के लिए जाएंगे.
28 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को स्थायी जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने जिस तरह जमानत देते वक्त टिप्पणी की, उससे यह अनुमान लग गया था कि मामला शायद ही सुप्रीम कोर्ट जाए। हालांकि जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जिस तरह चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे थे और चंपई सोरेन धुंआधार सरकार की योजनाओं की घोषणा कर सुर्खियां बटोर रहे थे, उससे सर्वाधिक चिंता कांग्रेस को थी। पहले कांग्रेस ने अपने झारखंड प्रभारी गुलाम मीर को हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात के लिए भेजा। वहां कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। फिर सोमवार को सोनिया गांधी ने हेमंत से फोन पर बात की। सोनिया ने सलाह दी कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में इंडिया ब्लॉक को जो कामयाबी मिली है, उसके पीछे हेमंत सोरेन का ही चेहरा रहा है। इसलिए विधानसभा का चुनाव भी हेमंत सोरेन के चेहरे पर ही लड़ा जाना चाहिए। चंपई सोरेन के सीएम रहते वोटर कन्फ्यूज हो सकते हैं।

और हेमंत ने बैठक बुला ले ही लिया निर्णय

सोनिया से बातचीत के बाद ही हेमंत सोरेन इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी विधायकों की अपने आवास पर बैठक बुलाई। बुधवार की बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल हुए।

Share this News...