रांची: हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. राजधानी के खेलगांव में चल रहे पार्टी के दो दिवसीय महाधिवेशन में इसकी घोषणा पार्टी के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन ने की. अपने पुत्र और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में पार्टी का कमान सौंपते हुए गुरुजी (शिबू सोरेन) ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इससे पहले महाधिवेशन के दूसरे दिन केन्द्रीय सदस्य के साथ संस्थापक संरक्षक की भी घोषणा की गई.
केंद्रीय सदस्यों के जिलावार नामों की घोषणा के बाद संस्थापक संरक्षक के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन ने शिबू सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन मथुरा महतो ने किया. संस्थापक संरक्षक गुरुजी (शिबू सोरेन) के बनते ही अधिवेशन स्थल जय झारखंड के नारों से गूंज उठा. इसके बाद गुरुजी (शिबू सोरेन) ने अपने संक्षिप्त भाषण में हेमंत सोरेन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. जिसका समर्थन उपस्थित सभी सदस्यों ने की.
हेमंत सोरेन बने जेएमएम के केन्द्रीय अध्यक्ष
लंबे समय से पार्टी की कमान संभाल रहे गुरुजी (शिबू सोरेन) के बाद हेमंत सोरेन के हाथ में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कमान दिया गया है. हेमंत सोरेन वर्तमान में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे. गुरुजी शिबू सोरेन की खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को देखते हुए हेमंत सोरेन को इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. कुशल नेतृत्व के साथ पार्टी को पिछले लोकसभा-विधानसभा चुनाव में भारी सफलता दिलाकर हेमंत सोरेन ने अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. हालांकि इस दौरान कई बाधाएं भी आई, मगर इसके बाबजूद वे इससे उबरने में सफल हुए.
सरकार के साथ संगठन की बागडोर संभाले हेमंत सोरेन को कठिन दौर में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का साथ मिला और वो बाधाओं को दूर कर पार्टी को मजबूती प्रदान की. इधर हेमंत सोरेन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर महाधिवेशन में उपस्थित नेताओं ने अपने नए अध्यक्ष का स्वागत फूलों के माला से की. मंच पर उपस्थित नेताओं में बधाई देने वालों में सबसे आगे बसंत सोरेन थे. इसके बाद कल्पना सोरेन, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, मंत्री हफिजुल हसन, सुप्रीयो भट्टाचार्य, विनोद पांडे आदि नेता शामिल थे.
इन सबके बीच महाधिवेशन में जेएमएम के द्वारा केंद्रीय समिति सदस्य की घोषणा विनोद पांडे ने की. जिसमें कुल 284 सदस्य होंगे. केन्द्रीय समिति में साहिबगंज जिला से हेमंत सोरेन, पंकज मिश्रा सहित 13 सदस्यों को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया है. इसी तरह दुमका में शिबू सोरेन, नलिन सोरेन, बसंत सोरेन, आलोक कुमार सोरेन, अब्दुल सलाम अंसारी, लुईस मरांडी सहित 13 सदस्य केंद्रीय समिति के सदस्य होंगे. रांची में सुनील श्रीवास्तव, मधु मंसूरी, मनोज पांडे, अभिषेक कुमार पिंटू, महुआ माजी सहित 14 लोगों को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया है.