यूक्रेन पढ़ाई करने गये झारखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं. जिलों के छात्र घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अपने स्तर से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है. राहत की खबर ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि यूक्रेन से वापस लौटने वालों के टिकट का खर्च सरकार उठायेगी.
टिकट का खर्च देगी सरकार
यूक्रेन में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं वहां फंस गये हैं और मदद की अपील कर रहे हैं. अपने परिजनों से वे लगातार संपर्क में हैं. परिजन भी जिला प्रशासन समेत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. मांएं ईश्वर की आराधना कर रही हैं, ताकि उनके बच्चे सुरक्षित घर लौट सकें. इस बीच जिला प्रशासन व झारखंड सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाये हैं. इस बीत राहत की खबर ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि यूक्रेन से वापस लौटने वालों के टिकट का खर्च सरकार उठायेगी.
मदद की गुहार लगा रहे माता-पिता
झारखंड के छात्र यूक्रेन से अपने परिजनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. वीडियो कॉल, ह्वाट्सएप के जरिए वहां के हालात से अपने परिजनों को रूबरू करा रहे हैं. इस दौरान उनका दर्द भी छलक रहा है. इससे परिजन काफी चिंतित हैं. छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
झारखंड के फंसे लोगों के लिए खुला कंट्रोल रूम
यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों के लिए राज्य सरकार ने कंट्रोल रूम खोला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है कि वहां फंसे लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दें. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में पढ़ने या रोजगार के लिए गये झारखंड के लोगों और उनके परिजनों से अपील है कि वह झारखंड कंट्रोल रूम के दिये गये नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दें. राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर सबको हर संभव मदद दी जा रही है.
कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
0651-2481055, 0651-2480058 0651-2480083, 0651-2482052 0651-2481037,0651-2481188
इन व्हाट्सएप नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432