हेलमेट – मास्क जांच में पुलिस को पीटने का कहाँ अधिकार, कुणाल ने वीडियो ट्वीट कर प्रशासन का ध्यान खींचा

Jamshedpur,23 July : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एक वीडियो क्लिप संलग्न करते हुए पुलिस प्रशासन के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज की । इस क्लिप में जमशेदपुर में बाइक चालकों को मास्क या हेलमेट ना पहनने पर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा रहा था। श्री षाड़ंगी ने कहा पुलिस के इस रवैये से समाज में माहौल बिगड़ेगा। वीडियो को पूर्व विधयाक कुणाल षडंगी ने ट्वीट के माध्यम से जमशेदपुर पुलिस को सूचना दी और इस तरह की हरकत करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की माँग की। कुणाल ने कहा कि हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसके लिए नियम के अनुसार दंड होना चाहिए ,अलबत्ता सब पर कार्रवाई होनी चाहिए, चुन चुन कर नहीं होना चाहिए। लेकिन इस तरह पिटाई समझ से परे है। यह कानून का राज है , कोई जंगल राज नहीं। जमशेदपुर पुलिस ने कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है एवं कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया है ।

Share this News...