जमशेदपुर, 18 मार्च (रिपोर्टर) : पश्चिमी विक्षोभ व लो प्रेसर के चलते शहर समेत कोल्हान में तीसरे दिन भी मौसम के मिजाज बदला रहा. सुबह से शाम तक बादल छाये रहे. शाम में मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान बज्रपात भी हो रही थी. इससे पहले तेज हवाएं भी चलने लगी. इससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी. एक बार फिर गर्मी के बीच ठंढ लौट आयी है. . मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. आकाश में बादल छाये रहेंगे. बज्रपात के साथ हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
बारिश के चलते फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी. शाम में बाजार के पीक रहने के बावजूद अपना सामान समेटना पड़ा. खासकर कपड़ा दुकानदारों की परेशानी देखते बन रही है.