लगातार बारिश- बढ़ सकता है नदी का जलस्तर, हाई अलर्ट! खोला गया है उड़ीसा डैम का फाटक

जमशेदपुर, 16 जून (रिपोर्टर) : शहर में लगातार बारिश होने तथा उड़ीसा स्थित डैम खोले जाने से कल, 17 जून को प्रात: तक खरकई तथा स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढऩे की संभावना है. इस बावत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अक्षेस ने क्षेत्र को हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. कहा कि नीचले तथा तटीय क्षेत्र में रहनेवाले लोग प्रशासन द्वारा तैयार राहत कैंपों में चले जाएं. देर शाम तीनों निकाय की ओर से कर्मचारियों ने माइकिंग के माध्यम से भी इसका प्रचार प्रसार किया. लोगों से तत्काल अपने घरों से दूर हटने तथा राहत शिविरों में जाकर जानमाल की रक्षा करने की अपील की गई. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी इसके लिये संभावित तैयारी में जुट गया है. जिले के अपर उपायुक्त (एडीसी) ने तीनों निकाय के अधिकारियों सहित जमशेदपुर बीडीओ, सीओ तथा मानगो सीओ को एक पत्र भेजकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर संभावित उपाय बरतने का निर्देश दिया है. बताया गया कि बुधवार (16 जून) को रात्रि लगभग 10 बजे उड़ीसा बैंकवेल डैम से पानी छोड़ा जाएगा, जिसकारण कल, गुरुवार (17 जून) को सुबह तक उपरोक्त दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में नीचले जगह पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

मानगो के कई इलाकों में माइकिंग
उपायुक्त के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम के नदी किनारेवाले इलाकों में माइकिंग से लोगों को आगाह किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि निगम के नीचले क्षेत्रों में लक्ष्मणनगर, रामनगर, चाणक्यपुरी, वर्कर्स कॉलेज के आसपास का क्षेत्र एवं नदी किनारे के आसपाक के क्षेत्रों में माइकिंग की गई. नगर निगम की टीम को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.

जुगलाई : लोगों को किया सतर्क
उपायुक्त के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने भी खरकई नदी में जलस्तर बढऩे की संभावना को देखते हुए नगर परिषद के नीचले इलाकों हबीबनगर, मिल्लतनगर, शिव घाट रोड, एमई स्कूल रोड का नीचला भाग एवं गरीब नवाज कॉलोनी आदि में निवास करनेवाले लोगों को माईकिंग के द्वारा सतर्क रहने की हिदायत दी गई. इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई क्षेत्रों में नाली सफाई कराई गई.

Share this News...