, फुटबाल निकालने में हुई घटना
जमशेदपुर
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 3 के पास एक 7 वर्षीय छात्र नाली में बह गया, जिसे करीब 1 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया. आनन-फानन में परिवार एवं स्थानीय लोगों ने बच्चे को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिवार के लोग लोग उसे टीएमएस भी लेकर गए. मगर बच्चे को बचाया न जा सका. मिली जानकारी के अनुसार शहर में रविवार देर शाम 7 वर्षीय छात्र एग्रिको स्थित अपने आवास के पास फुटबॉल खेल रहा था. फुटबॉल नाले में बह गया, जिसे निकालने के लिए छात्र नाले में गया. मगर पानी के तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गया, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई. करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर नाले से बच्चे को बरामद किया गया और आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन तब तक उसकी जांच जा चुकी थी. सोमवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बच्चे का नाम मनप्रीत सिंह उर्फ विशाल बताया जा रहा है.
67 मिमी बारिश, सडक़े रही जलमग्न
: रविवार शाम पूरे शहर में मूसलाधार बारिश हुई. घंटो हुए लगातार बारिश से दिनभर धूप छांव के बीच उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. वैसे दिनभर आंशिक रुप से बादल छाये रहे. दोपहर बाद काले बादलों का डेरा आकाश में होने लगा. बूंदाबांदी व तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरु हो गयी. इससे सडक़े जलमग्न हो गयी. नीलडीह गोल्फ मैदान के आगे टिनप्लेट जाने वाला मार्ग में काफी मात्रा में पानी सडक़ों पर जमा हो गया. इससे मोटरसाईकिल सवार को काफी परेशानी हुई. शहर के कई ईलाकों में जल जमाव हुआ, जिससे मोटरसाईकिल के साईलेंसर में पानी घुसने से बंद हो गयी. लोग अपने वाहनों को ढकेलते देखे गये. कुल 67 मिमि बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान है.