पढ़िए मंत्री बन्ना गुप्ता गोवा गए ,पत्नी भी साथ में : कमल अग्रवाल समेत समाज का दल भी रवाना

Jamshedpur,26 नवंबर: गोवा क्रांति दिवस के 75वें वर्ष पर डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मंथन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता सपत्नीक गोवा रवाना हुए। इस अवसर पर उक्त फाउंडेशन द्वारा एक स्मारिका भी प्रकाशित की गई है़ जिसका विमोचन 28 नवंबर को उद्घाटन सत्र में श्री गुप्ता द्वारा किया जाएगा. उनके साथ कांग्रेस के वरीय नेता कमल किशोर अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव संदीप मुरारका, अग्रवाल सम्मेलन के सचिव अजय कुमार अग्रवाल भालोटिया, मंत्री के निजी सचिव आसिफ एकराम भी गोवा सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

इन दो दिनों में कई विषयों पर चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे. गोवा की मुक्ति में महिलाओं की भूमिका, डॉ. लोहिया और भारतीय भाषाएँ, डॉ. लोहिया और नागरिक स्वतंत्रता, गोवा के स्वतंत्रता आंदोलन में ईसाइयों की भूमिका, समाजवादी नेता डॉ. लोहिया की दृष्टि- कल, आज और कल उल्लेखनीय हैं। डॉ. लोहिया को समाजवाद का आधुनिक प्रवर्तक माना जाता है । श्री गुप्ता के प्रेस प्रभारी संजय ठाकुर ने कहा डॉक्टर लोहिया की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में मंत्री बन्ना गुप्ता को बुलाया जाना जमशेदपुरवासियों के लिए गर्व का विषय है़. ज्ञात हो राम मनोहर लोहिया उत्तरप्रदेश के अग्रवाल समाज के थे एवं मंत्री बन्ना गुप्ता भी उसी समुदाय से संबंध रखते हैं.

Share this News...