Jamshedpur,15 Nov: झारखंड के Health minister बन्ना गुप्ता 16 नवंबर को बिष्टुपुर में जमशेदजी नसरवान जी टाटा की प्रतिमा के समक्ष एक घंटा मौन व्रत धारण करेंगे। टाटा कंपनी के अधिकारियों को सदबुद्धि मांगने के लिए वे यह व्रत करेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि जिस भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों की जमीन पर इस कंपनी का कारखाना और लौह अयस्क खदान चलते हैं उनकी जयंती पर इन अधिकारियों ने उस भगवान को याद नहीं किया। टाटा साहब की जयंती पर हम सब उनको भगवान की तरह पूजते हैं लेकिन कंपनी को हमारी भावनाओं की कद्र नहीं । क्या जिस जुबली पार्क को लेकर वह इतना बेचैन रहती है उस पार्क में उसको दो फूल नहीं मिला जो धरती आबा को श्रद्धा स्वरूप अर्पित कर देते ? श्री गुप्ता ने कहा कि कंपनी के अधिकारी टाटा साहब के आदर्शों को भुला कर जनहित के बजाए सिर्फ व्यवसाय और धंधा करने पर उतारू हो गए हैं तब इन्हें लोगों को और झारखंड की धरती को अपना हिसाब देना पड़ेगा। बन्ना गुप्ता ने अब संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है, लड़ाई शुरू हो गयी है, लोगों को उसे हिसाब देना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कल टाटा साहब की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान कराने के बाद धुब बत्ती दिख कर वे प्रार्थना करेंगे कि अधिकारियों को सदबुद्धि आये और लोगों के साथ संवाद कायम कर वे उनके दुख दर्द को दूर करें।