हाजीपुर के LEO के यहां छापे के बाद कैश गिनते थके अधिकारी तो मंगाई मशीन

पटना,11 दिसंबर : विशेष निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार के दो ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है। यह छापेमारी दीपक कुमार के पटना और मोतिहारी में की गई है, यहां से टीम को करोड़ों रुपये का कैश, कई बैकों की पासबुक, चेक, जमीनों के कागजात मिले हैं। छापेमारी करीब 8 घंटे तक चली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार के पटना स्थित आवास से सवा दो करोड़ रुपये की नगदी मिली है, जिसे गिनने के लिए विजिलेंस की टीम को मशीन मंगानी पड़ी। यहां से नकदी के अलावा सोने चांदी के गहने भी बरामद किए गए हैं। पटना के डीएसपी एसके मउआर ने दीपक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस पर कोर्ट से इजाजत मिलने पर यह छापेमारी की गई है। अभी तक तो सवा दो करोड़ नकदी, गहने, जमीन के कागजात और 15-20 बैंक पासबुक मिलीं हैं।
करीब 8 घंटे तक चली दीपक कुमार के घर छापेमारी
वहीं विशेष निगरानी विभाग की एक टीम ने हाजीपुर में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार के मोतिहारी में स्थित पैतृक निवास पर छापामारी की। सुबह 11 बजे से जारी छापेमारी करीब 8 घंटे तक चली। इसका नेतृत्व मुजफ्फरपुर के डीएसपी कन्हैया लाल और निगरानी के डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने किया। छापामारी के दौरान एलईओ दीपक कुमार के घर से जमीन के कागजात के साथ-साथ कई बैकों के पासबुक और चेक मिले हैं।
दो करोड़ रुपये की नगदी और दो करोड़ रुपये के जेवरात बरामद
डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि करीब दो करोड़ रुपये की नगदी और दो करोड़ रुपये के जेवरात बरामद हुए हैं। दीपक कुमार के हाजीपुर पटना और मोतिहारी स्थित ठिकाने पर विशेष निगरानी टीम ने छापेमारी किया है। मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित आवास पर टीम कागजों की जांच कर रही है। दीपक कुमार पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित सिरौना गांव के रहने वाले हैं।

Share this News...