Hazaribag:पत्रकार को अफीम और चरस के साथ फंसाया: रजिस्ट्री ऑफिस के 5 धंधेबाज गिरफ्तार


हजारीबाग : पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता राजेश मिश्रा को अफीम और चरस बरामदगी मामले में फंसाया गया और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस ने जांच की और आज एसपी कार्तिक एस ने पूरे मामले से पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि राजेश मिश्रा पांच लोगों के साजिश के शिकार हुए हैं. इसके लिये एक स्पेशल टीम गठित कर जांच की गई. जांच के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. राजेश मिश्रा रजिस्ट्री ऑफिस से आरटीआई के जरिये सूचना लेकर सार्वजनिक करते हैं. इसलिये उन्हें फंसाने के लिये रजिस्ट्रार ऑफिस के आनंद कुमार, डीड राइटर मो. एजाज अशरफ उर्फ बबलु, सरफराज आलम उर्फ गुड्डू, बंटी उर्फ मिराज हुसैन और आदित्य सोनी ने पुराने समहरणालय के पास षड्यंत्र के तहत राजेश मिश्रा के वाहन की डिक्की में नशीले पदार्थ रख पुलिस को गलत सूचना दी. पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. हजारीबाग एसपी ने इस गिरफ्तारी में पुलिस की किसी भी तरह की भूमिका से इंकार किया है. झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के शहनवाज हसन आदि ने पत्रकार को फंसाये जाने की निंदा की और हजारीबाग में धरना दिया. पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार को फंसाने के मामले में पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की. रांची में संगठन के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव शिव कुमार सिंह और शहनवाज हसन ने डीजीपी से मिलकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

Share this News...