हजारीबाग में भयंकर हादसा:3 inter विद्यार्थियों की मौत, मोटरसाइकिलें जली धू- धू

Hazaribagh,3 Apr : परीक्षा समाप्ति की खुशहाली में इंटर के 3 छात्रों ने जान गवाई। 2 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घटना बड़कागांव- टंडवा रोड के महटिकरा गांव के समीप दोहरनगर नामक स्थल पर हुई. दो मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही थीं जो आपस में टकरा गयी. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई। मौके पर ही 3 छात्रों की मौत हो गई। बड़कागांव की ओर से महटिकरा की ओर जा रही मोटरसाइकिल नंबर जेएच 02 बीजी- 8221 पर 2 छात्र मोहम्मद समीर 20 वर्ष पिता मोहम्मद ताहिर एवं मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली 22 वर्ष पिता मोहम्मद सलामत ग्राम नगडी थाना डाडीकला (बड़कागांव) एवं महटिकरा की ओर से मोटरसाइकिल नंबर जेएच 01ईडब्लू-9659 अपाचे पर दिलीप कुमार 20 वर्ष पिता दिलेश्वर महतो, अनिल कुमार 18 वर्ष पिता सुखदेव महतो उर्फ सुकुल महतो एवं नीतीश कुमार 22 वर्ष पिता सत्य नारायण महतो बड़कागांव की ओर आ रहे थे. दिलीप कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि नगडी के दोनों छात्र बड़कागांव के इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में इंटर के छात्र थे जो आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव में परीक्षा लिखकर वापस घर जा रहे थे। वही चमगढ़ा निवासी मृतक दिलीप कुमार एवं दोनों घायल छात्र कर्णपुरा इंटर कॉलेज के छात्र थे जो आदर्श मध्य विद्यालय बड़का गांव में ही परीक्षा लिखकर पहले घर गए और घर से पुनः बड़कागांव चौक आ रहे थे. घटनास्थल पर ही 3 की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी छात्र पहले 5 फीट मोटरसाइकिल से ऊपर उड़ गए और जमीन पर आकर गिरे.गिरते ही तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोनों मोटरसाइकिल में भयंकर आग लगने के पूर्व परखच्चे उड़ गए।

Share this News...