हजारीबाग – कुएं में सुमो कार गिरने से छह की मौत

हजारीबाग, हजारीबाग जिला के पदमा ओपी क्षेत्र स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपूरा पैक्स के पास स्थित एक कुएं में टाटा सुमो के गिरने से उसमें सवार महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि बिहार के दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे. इसी बीच रोमी गांव के पास हादसा हो गया.

हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे सभी मृतक

कुएं में सुमो कार के गिरने से ड्राइवर सूरज सिंह दीपुगढ़ा के अलावा ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी. सभी हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायलों में सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य शामिल हैं.

कैसे हुआ हादसा

मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता प्रखंड कार्यालय से वापस अपनी बुलेट से घर जा रहे थे. इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपूरा पैक्स के पास पीछे से आ रहे टाटा सूमो कार ने उसे टक्कर मार दिया. इस टक्कर से अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक कुएं में लोहे की जाली को तोड़ते हुए जा गिरा. जिससे पूरी कार कुएं के पानी में समा गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में डूबे छह लोगों को बाहर निकाला गया.

जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को निकाला गया बाहर

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला गया. । बताया जाता है कि चार पहिया वाहन में सवार सभी लोग मंडई के रहने वाले हैं जो सत्संग में शामिल हो कर आ रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।

Share this News...