चांडिल : NH 33 पर रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात दो बजे के के बिल्डर्स ( KKB) में कार्यरत गार्ड काठजोड़ के जोनहोडीह टोला निवासी सुना सोरेन को एक हाथी ने सूंड़ से कुछ दूर तक घसीट ले जाने के बाद उठाकर पटक दिया। वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। उसका पैंट-शर्ट फट गया और कुछ देर बेहोश रहा। करीब आधा घंटा बाद होश आने पर Mobile से चिलगु निवासी तूफान प्रमाणिक को घटना की जानकारी दी ।तब तूफान ने उसे रामगढ़ से चिलगु स्थित महतो पॉली क्लिनिक इलाज हेतु पहुंचाया। डॉ0 एन एन महतो ने बताया सुना को मुंह और पैर में अंदरूनी चोटें आई। सुना ने बताया कल ही एदेलबेड़ा निवासी एक दूसरे गार्ड सुनाराम मार्डी को एक दूसरा हाथी काफी दूर तक दौड़ा कर ले गया। पता चला झुंड में तीन सयाने और दो बच्चे हाथी हैं।
सुनिए क्या बोलते हैं हाथी की पटकनिया के शिकार हुए सुना सोरेन –
झामुमो और भाजपा – आजसू के तीरंदाजों के चुनावी क्रीड़ा स्थल से सरयू राय पर टकटकी
विदित हो कई वर्षों से चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़, नीमडीह, कुकड़ू व चांडिल प्रखंड के गांवों में हाथियों का झुंड निरंतर भ्रमण कर रहा हैं जो अनाज खाने के लिए ग्रामीणों के घरों को अपना निशाना बना रहा हैं। इससे जान माल की क्षति पहुंच रही है। एशिया प्रसिद्ध हाथियों की शरण स्थली दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के हाथियों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं। लेकिन आये दिन होने वाली घटनाओं से ग्रामीण कहते हैं -‘वन विभाग की लापरवाही हाथियों पर नजर नहीं’ । घटना होने के बाद ही वनकर्मी पहुंचते हैं। ग्रामीण दुखी हैं कि हाथियों को जंगल की ओर हांक कर ले जाने में वन विभाग कोई पहल नहीं कर रहा। हादसा के बाद सिर्फ रस्म अदायगी होती है। हाथियों के संरक्षण के कुछ स्टैण्डर्ड एस ओ पी होंगे जिनका पालन अगर विभाग करता तो शायद मानव और गजराज संघर्ष टाला जा सकता और दोनों अपनी -अपनी दुनिया में रहते। दलमा इको सेंसिटिव जोन के अनुपालन का मखौल बनाना भी इस क्षेत्र में ऐसे हादसा के पीछे बड़ी वजह है। ग्रामीणों ने ज्ञानी और अनुभवी तथा वन्य जीव संरक्षण के लिए मुखर विधायक सरयू राय का ध्यान इस समस्या की ओर खींचा है, जबकि यह क्षेत्र झामुमो की विधायक सविता महतो और भाजपा – आजसू के तीरंदाजों का चुनावी क्रीड़ा स्थल है।