आजसू के केंद्रीय सचिव ने हरेलाल महतो विस्थापितों के साथ की बैठक

चांडिल : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान ईचागढ़ के पुराना हाई स्कूल चौक पर विस्थापितों के साथ बैठक कर बढ़ रही जलस्तर को लेकर चर्चा की. विस्थापितों ने बताया कि चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण ईचागढ़ से कुकडू को जोड़ने वाली सड़क जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं. विस्थापित गांवों के लोग भयवित हैं. विस्थापितों ने आजसू नेता हरेलाल महतो से आग्रह किया है कि विस्थापितों के समस्या के समाधान के दिशा में प्रयास करें, क्योंकि वर्तमान समय में स्थानीय जनप्रतिनिधि या राज्य सरकार विस्थापितों के समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं कर रही हैं. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने विस्थापितों को आश्वस्त किया कि जब तक विस्थापितों को संपूर्ण पुनर्वास सुविधा, रोजगार एवं मुआवजा भुगतान नहीं होगा, तब तक किसी को बेघर होने नहीं देंगे. इसके लिए विभागीय उच्च अधिकारीयों से बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो व्यापक आंदोलन भी किया जाएगा. इस अवसर पर गुरुपद सोरेन, बिद्या धीवर, गोपेश महतो, पिंटू महतो, श्रीकांत महतो, अंबुज, सुरेश साव, सीमन्त सिंह मुंडा, राजू अंसारी, प्रवीण महतो, लक्ष्मीकांत महतो आदि उपस्थित थे.

Share this News...