हरेलाल महतो की गिरफ्तारी के बाद पत्नी ने संभाला मोर्चा

Chandi,3 July :ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो की गिरफ्तारी के बाद उनकी धर्मपत्नी ने मोर्चा संभाला है। विदित हो कि पुलिस से झड़प वाले मामले में हरिलाल की आज गिरफ्तारी हुई । सरायकेला सदर अस्पताल में कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें सरायकेला कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि कोर्ट की कागजी कार्रवाई में देर होने के कारण सीजेएम के आवास पर पेशी की गई। हरेलाल महतो की धर्मपत्नी रीना महतो ने सत्ता पक्ष पर प्रहार किया। रीना महतो ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा हरेलाल महतो की लोकप्रियता और जनसेवा के कार्यों से सत्ता पक्ष घबरा गया है। सत्ता पक्ष द्वारा साजिश कर झूठा मुकदमा में फंसाया गया। उन्होंने बताया नीमडीह के बामनी में जिस दिन घटना घटी थी, उस पूरे दिन हरेलाल महतो ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में थे, इस बात के हजारों गवाह है। इस तरह के झूठे मुकदमे से हम डरने वाले नहीं है। इस झूठे मुकदमे का पर्दाफाश होगा, विरोधियों की हर साजिश नाकाम होगी। रीना महतो ने कहा कि वह ईचागढ़ विधानसभा की जनता के साथ खड़ी हैं। वह भी ईचागढ़ की बेटी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और समर्थक निराश न हों, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। सत्ता पक्ष के झूठे मुकदमे के खिलाफ हम सभी मिलकर जोरदार आंदोलन करेंगे। जिस तरह से हरेलाल महतो जनता के बीच रहकर जनता के सुख दुख में खड़े हैं, उन जनसेवा के कार्यों को मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगी।

Share this News...