पाण्डे पहले के मुकाबले हुए ओर मजबूत एच.एफ.आई के कार्यकारी निदेशक बने

पाण्डे हैण्डबॉल लींग के बने संयोजक
लखनऊ। हैंडबॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया (एचएफआई) का हाल में उपाध्यक्ष पद छोड़ने वाले पूर्व महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय और ज्यादा ताकतवर बन कर उभरे है। डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को अब एचएफआई का कार्यकारी निदेशक अैर हैण्डबाॅल लीग का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
    ये पद उन्हें अगले तीन साल के लिए मिला है। जिसके लिए हाल ही में लखनऊ में हैण्डबाॅल फेडरेशन आॅफ इंडिया की एक आॅनलाईन मीटिंग गत 24 जनवरी को लखनऊ में हुई थी। इस मीटिंग में एचएफआई के अध्यक्ष ए. जगनमोहन राव, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह लखनऊ से जुडे थे। जबकि अन्य सदस्य वर्चुअल इस बैठक से जुड़े थे। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पिछले काफी समय से खेल की निष्काम सेवा करने वाले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को कार्यकारी निदेशक और हैण्डबाॅल लीग के कोआर्डिनेटर का दायित्व सौंपा जाए।
    इस पर एचएफआई ने सर्वसम्मति से मुहर भी लगा दी। इसके बाद डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को इस आशय का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए एचएफआई अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने इस बात की जानकारी लखनऊ में हुई एक प्रेस वार्ता में दी। इस बारे में अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव अपने बयान में बोला कि सभी सदस्यों की सहमति से डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को कार्यकारी निदेशक और लीग कोआर्डिनेटर के पद का दायित्व सौंपा जा रहा है। यह नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हैण्डबाॅल फेडरेशन आॅफ इंडिया को आपके खेल प्रशासन के तौर विशाल अनुभव का काफी लाभी मिलेगा।
    इस बारे में डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने बयान मेंकहा कि मैं बस हैण्डबाॅल खेल के प्रसार के लिए काम करना चाहता हूँ भले ही कोई पद हो क्योकि हैण्डबाॅल मेरे खून में है। मैं इस नई जिम्मेदारी को स्वीकरते हुए देश में हैण्डबाॅल खेल के विकास के लिए काम करने को तैयार हूँ। उन्होंने आगे ये भी बोला कि मेरे इस्तीफे के बाद कई लोगों के अनुरोध के बाद मैने यह पद स्वीकारा है क्योंकि सभी हैण्डबाॅल संघ के पदाधिकारियों ने कहा था कि आपको पद लेना होगा और खेल के लिए काम करना होगा लेकिन मेरा ये जवाब था कि जब इस बारे में कमेटी सर्वसम्मति से निर्णय लेगी तभी मैं पदभार संभालंूगा।
    डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि कार्यकारी निदेशक के दायित्व के तौर पर मेरी जिम्मेदारी इंटरनेशनल लेवल पर एशियन हैण्डबाॅल फेडरेशन और इंटरनेशनल हैण्डबाॅल फेडरेशन के साथ देश में खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ के साथ समन्वय बनाकर काम करना है। मेरा ये मकसद है कि देश में हैण्डबाॅल खेल में बेहतर सुविधाएं मिले और हमारे खिलाड़ी वो इतने मजबूत हो जाए कि वा एशियाड में देश को पदक दिलाने का सपना साकार कर सके। इसके साथ ही वो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर सके।
    उन्होंने ने यह भी कहा है कि इसी के साथ कोआर्डिनेटर के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए मेरा मिशन होगा कि देश में हैण्डबाॅल के खिलाड़ियों को भी एक वृहद मिले और उनका आर्थिक पक्ष भी मजबूत हो। इसके लिए मैने काफी कोशिश की और इस बात की खुशी है कि मेरा ये सपना अब साकार हो रहा है जिसके लिए काफी बेहतर और शानदार टीम भी मेरे साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हैण्डबाॅल लीग के आयोजन से खेल को नयी पहचान मिलेगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ भी होगा।

टाटा स्टील के हैंडबॉल प्रशिक्षक हसन इमाम मालिक ने उन्हें बधाई दी है।

Share this News...