सोशल मीडिया पर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूकते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो मुजफ्फरनगर में एक शो का बताया जा रहा है। दरअसल 3 जनवरी को एक शो में हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए महिला पूजा गुप्ता के बालों में थूक दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जावेद हबीब महिला के बालों में थूकने के बाद कह रहे हैं कि इस थूक में जान है। बता दें कि महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली है। वीडियो के वायरल होने के बाद हबीब की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं महिला का कहना है कि जावेद हबीब ने तीन दिन पहले हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था।
वीडियो की हो रही है जांच: बता दें कि हबीब ने महिला के बालों को रूखा बताकर थूक दिया था। महिला का कहना है कि हबीब ने सरेआम मेरे बालों में थूककर मेरी बेइज्जती की है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर जावेद हबीब की इस हरकत पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
महिला ने क्या कहा: बड़ौत में वंशिका ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली पूजा गुप्ता का कहना है कि ‘मेरे ब्यूटी पार्लर पर अमान सर और एक अन्य व्यक्ति आये थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर और मेकअप को लेकर सेमिनार है। उसमें भाग लेने के लिए ढाई हजार फीस थी। मुझे बताया गया कि कंपनी की तरफ से 5 हजार का गिफ्ट मिलेगा और सिखाया जायेगा कि केमिकल मेकअप कैसे किया जाता है। इसके अलावा जावेद हबीब से भी मिलने को मौका मिलेगा।
महिला ने कहा, “सेमिनार के दौरान जावेद हबीब ने मेरे बालों में दो बार थूका। ऐसा करके उन्होंने मेरी बेइज्जती की है। मेरा नौ साल का करियकर खत्म हो गया। महिला ने कहा, ‘वर्कशॉप में मैंने फिर बाल नहीं कटाए। इससे अच्छा है मैं अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूं।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। हबीब पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने इसको लेकर कहा है कि वीडियो से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।