जमशेदपुर 29 दिसंबर संवाददाता : गुरु नानक सेवादल और वीर खालसा दल के बैनर तले नव वर्ष को समर्पित 31 दिसंबर को होने वाले महान कीर्तन दरबार धार्मिक समागम को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई। आज इसी उपलक्ष में साकची गुरुद्वारा साहिब में कमेटी के द्वारा अखंड पाठ रखा गया जिसका आरंभ: ग्रंथि करतार सिंह ने की अखंड पाठ का समापन 31 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे होगा उसके बाद गुरुद्वारा शहर में कीर्तन दरबार साहिब सजेगा यह कीर्तन दरबार सुबह और शाम दोनों वक्त होगा इस समागम में पंथ प्रसिद्ध संत मनजीत सिंह, हजूरी रागी जत्था दरबार साहिब राजेंद्र सिंह, भाई साहब भाई गुर्जर सिंह और अकाल तख्त जठेदार मनीष सिंह शिरकत करेंगे कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से लेकर दिन के 1:30 बजे तक होगा उसके बाद समाप्ति और गुरु का लंगर बटेगा इसी तरह रात का समागम रहरास के बाद रात के 1:30 बजे तक होगा इस मौके पर साक्षी बाजार के खालसा सेवा दल के बच्चों के द्वारा चाय नाश्ता आदि का प्रबंध सिख संगत के लिए किया गया है संस्था के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि इस तरह का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य की नव वर्ष का स्वागत सिख संगत गुरु की गोद में बैठ कर करें ताकि हमें गुरु ग्रंथ साहिब के मार्गदर्शन पर चल कर अपना जीवन सफल करना है . उन्होंने कहा कि यह समागम बरसों से करती चली आ रही है परंतु इस साल कोविड-19 को देखते हुए 1 दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी कमेटी के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलता है और शहर की संगत का भी बढ़-चढक़र सेवा करते हैं जिसके लिए वे सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं.