गुरुनानक देव जी समस्त विश्व का कल्याण करें- काले

अमरप्रीत सिंह काले ने दी देशवासियों को गुरु पर्व की बधाई

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने आज गुरुनानक देव जी की जयंती के पावन अवसर समस्त देशवासियों के कल्याण की कामना के लिये साकची गुरुद्वारा में मत्था टेका । काले ने कहा की धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के पावन चरण विश्व के जिस जिस स्थान पर पड़े वहाँ आज भी रूहानी प्रकाश का संचार हो रहा है । गुरुनानक जी ने समस्त विश्व एवं मानव जाती को एक कहा और गुरु वाणी में गुरु नानक जी के उपदेश मे सभी के लिये उचित सम्मान एवं आदर किये जाने का स्पष्ट उल्लेख किया ताकि हम ऊँच- नीच , जात – पात एवं किसी भी प्रकार के भेद भाव से ऊपर रहने का संदेश दिया है।
इस पावन पर्व के उपलक्ष में काले ने आज साकची गुरुद्वारा साहिब में लंगर भी छका।

Share this News...