जी 23 के नेताओं के कड़े तेवर के बीच असज कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद शुक्रवार शाम पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। मीटिंग सोनिया के निवास 10 जनपथ पर हुई। यह मुलाकात आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के जी-23 के नाराज सदस्यों के कोर ग्रुप की बैठक के बाद हो रही है। दोनों के बीच करीब 1 घंटे मीटिंग हुई।
सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अच्छी बैठक हुई। बैठक में आने वाले चुनाव में कैसी तैयारी की जाए और उसमें हम अपने पार्टी को किस तरह मजबूत करें और विरोधी पार्टियों से कैसे लड़ा जाए उस पर चर्चा हुई। सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। इस पर सभी नेता सहमत हैं।
बता दें कि कांग्रेस की लगातार हार के बावजूद कांग्रेस कार्य समिति में गांधी परिवार के नेतृत्व से परेशान कांग्रेसियों की अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं। वहीं, कांग्रेस ने राज्यों में हार का आकलन करने के लिए पांच नेताओं को नियुक्त किया है