नई दिल्ली: इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी एक ओर जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखना चाहेगी वहीं आम आदमी पार्टी भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। कांग्रेस भी इस रेस में है। इस बीच एबीपी सी-वोटर ने एक सर्वे किया है। इस ओपिनयन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी को जहां 135-1443 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 36 से 44 सीट है। इस चुनाव में जोर-शोर से लगी आम आदमी पार्टी के खाते में 0-2 सीट आती हुई दिख रही हैं। इससे एक बात साफ पता चल रही है कि भाजपा इस बार भी बंपर जीत के साथ वापसी करेगी।
गुजरात चुनाव में किसके खाते में कितनी सीटें
सी-वोटर सर्वे की मानें को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर बड़ी जीत के साथ वापसी करती हुई दिख रही है। वहीं प्रदेश में अपना बेस बनाकर जीत तलाश रही आम आदमी पार्टी के खाते में निराश ही हाथ लगने वाली है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर रहेगी। ओपिनियन पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के खाते में 135-144 सीट, कांग्रेस के खाते में 36-44 वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में 0-2 सीट ही मिलती दिख रही हैं। अगर सर्वे के नतीजे सच साबित हुए तो बीजेपी एक बार फिर से जीत का परचम लहराते हुए नजर आएगी।
उत्तर और दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीटें
ओपिनियन पोल में उत्तर और दक्षिण गुजरात में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई दिखाई दे रही है। उत्तर की बात करें तो यहां भाजपा को 20 से 24 सीट, कांग्रेस को 8 से 12 सीट, आप को 0-1 वहीं अन्य के खाते में भी 0-1 सीट आती हुई दिख रही है। दक्षिण की बात करें तो बीजेपी को 27-31 सीट, कांग्रेस को 3-7 सीट, आप को 0-2 तो वहीं अन्य को 0-1 सीट मिलती दिख रही है।
सौराष्ट्र और मध्य गुजरात का हाल जान लाजिए
सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में भी बीजेपी को कोई पार्टी टक्कर देते हुए नहीं दिख रही है। सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, सौराष्ट्र में बीजेपी को 38042 सीट, कांग्रेस को 11-5 सीट, आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीट आती हुई दिखाी दे रही हैं। मध्य गुजरात की बात करें तो भाजपा के खाते में 46-50 सीट, कांग्रेस को 10-14, आप और अन्य के खाते में 0-1 और 0-2 सीट मिलती दिख रही हैं।