गुजरात पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 141पहुंची,200से अधिक लापता

गुजरात पुल हादसे में मौत का आंकड़ा लगातर बढ़ रहा है। राज्य के मोरबी जिले में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 पहुंच गई है. करीब 177 लोगों को बचा लिया गया है. इस में से 19 लोगों का इलाज चल रहा है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड तलाशी अभियान चला रही है. वहीं वडोदरा से एनडीआरएफ की 5 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. अब भी 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है.गुजरात राज्य मंत्री भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रविवार को मोरबी पहुंचकर पहले घटन स्थल और फिर अस्पताल में घायलों को मिलकर उनका हाल जाना.

उन्होंने ब्रिज के टूटने के बाद एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें उनकी कैबिनेट के मंत्री, सांसद, विधायक और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल थे. इस दौरान स्थिति की समीक्षा की गई. घटना की जांच के लिए एसआईटी की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जांच समिती की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि रविवार को पुल पर क्षमता से अधिक लोगों की मौजूदगी थी. इतना ही नहीं पुल जब हादसे का शिकार हुआ उस वक्त वहां पर क्राउड मैनेजमेंट की कोई व्यवस्था नहीं थी और यही लापरवाही भारी पड़ी.

Share this News...