Chaibasa,27 feb : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ-६० बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियो के खिलाफ चलाये गये अभियान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन सदस्य बुधु हंसे को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर सोयमारी एवं दुआरोली के जंगली पहाडी रास्ते से २२ आईईडी केन बम बरामद किया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने सीरिज में 22 आईईडी केन बम को प्लांट किया था। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा गुदडी थाना के सोयमारी एवं दुआरोली के जंगली पहाडी रास्ते में सुरक्षा बलो को क्षति पहूंचाने के उद्घेश्य आईईडी केन बम लगाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस संबंध में गुदडी थाना में कांड दर्ज कर गिरफ़तार टेबो थाना के उलीलोर गांव निवासी नक्सली बुधु हंसे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान उमेश कुमार साह, सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ-६० बटालियन पंकज राय, एमवी प्रसाद सिंह, पुनि सोनुवा अंचल शंकर प्रसाद, एसआई सीआरपीएफ अवनिश यादव, सीआरपीएफ के जवान एवं सैट-3 के जवान शामिल थे।