गुआ का तापमान पांच डिग्री पर लुढ़का

हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के साथ शीतलहरी का भी प्रकोप दिन भर जारी रहा

जमशेदपुर

शनिवार को लौह नगरी गुआ का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से लुड़क कर 5 डिग्री सेल्सियस रहा। जिसे इस वर्ष का सर्वाधिक ठंड वाला दिन बताया जा रहा है । हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के साथ शीतलहरी का भी प्रकोप दिन भर जारी रहा। जिसको देखते हुए लोगों द्वारा वन विभाग से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है। वहीं मौसम को देखते हुए कई लोग गुआ ठाकुरा पुल पिकनिक स्पॉट में वनभोज का लुप्त उठाते व धूप सेंकते नजर आए। अत्यधिक ठंड के मद्देनजर ठंड के सामान्य होने तक स्कूली बच्चों के छुट्टी को और कुछ दिनों तक बरकरार रखने के लिए अभिभावकों के द्वारा झारखण्ड सरकार से गुहार लगाया गया है। आने वाले दिनों में सारंडा क्षेत्र में और अधिक ठंड के बढ़ने की आसंका जताई जा रही है।इस संदर्भ में वन क्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सारंडा वन क्षेत्र स्थित गुवा घने वनों से घिरा हुआ है ।परिणाम स्वरूप वाष्पीकरण एवं कारो नदी के प्रभाव से आज स्वाभाविक रूप से ठंड का पारा काफी गिरता हुआ दिखाई दिया । प्रातः कालीन 3:00 बजे से घने कोहरे के बीच ठंड अत्यधिक बढ़ता हुआ नजर आया ।

Share this News...