गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि- कोल्हान एवं पोड़ाहाट की धरती जंगल,सोना ,लोहा आयरन ,अल्मुनियम जैसे प्राकृतिक संग्रह के कारण हर दृष्टिकोण से  झारखंड सबल एवं अमीर राज्य है -मंत्री चंपाई  सोरेन 

गुवा संवाददाता।

8 सितंबर 1980 में गुवा मे घटी गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का तांता सुबह से सुबह से ही लगा रहा । शहीद स्थल के संस्थापक सह पश्चिम सिंहभूम के पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि व बलि देकर पूजा की गई ।तत्पश्चात स्थानीय ग्रामीणों एवं समाजसेवियों के द्वारा श्रद्धांजलि देने का तांता लगा रहा ।क्षेत्र के तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों सुखराम उरांव,निरल पूर्ति, दशरथ गागराई ह्म् ने मंत्री चंपई सोरेन एवं जोबा मांझी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी ।तत्पश्चात नुईया, गुवा साई एव बोकना के ग्रामीणो ने श्रद्धांजलि दी । बोकना गांव के मुंडा विक्रम चंपिया की अध्यक्षता में दलबल ग्रामीणों ने एकजुट हो नृत्य गीत के साथ श्रद्धांजलि दी ।

गोलीकांड के  श्रद्धांजलि सभा मे उमडी़ ग्रामीणों की भीड़
सेल फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित गुवा गोलीकांड के  श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य ट्रांसपोर्ट व कल्याण मंत्री चंपाई  सोरेन ने कहा कि कोरोना  कार्य काल के कारण विगत 2 वर्ष देश की स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी हेमंत सोरेन सरकार ने  राज्य के विकास में कार्यरत रही है द्यलॉकडाउन में मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने व उन्हें भूखमरी की स्थिति से उबारने में झारखंड सरकार की भूमिका अहम रही है ।

कोरोना के कारण बंद हो चुकी स्थानीय ट्रेनों को चलाने में भी सरकार की अहम भूमिका रही है । कोरोना  कार्यकाल में लोगों को बचाने में झारखंड सरकार की भूमिका अहम रही है ।मंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा

 पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने ग्रामीणों के लिए वृद्धा पेंशन जैसी कई सुविधाओं को ग्रामीण स्तर पर लागू करने में सफल रही है ।आपका अधिकार आपके द्वार के माध्यम से सुविधाओं में वृद्धि की गई है 7सरकार ने कार्यालय मे वीडीओ और सीओ से संपर्क करने के बजाए सारा अधिकार घर तक पहुंचाने में सफल रही है । पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार सीएनटी एवं एसपी की की छेड़छाड़ कर आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास की गई थी।झारखंड आंदोलन की शुरुआत संथाल परगना से हुई है। कोल्हान के शहीदों को सदैव याद किया जाता रहेगा । गुवा गोली कांड के बाद आदिवासी तीर धनुष लेकर मीटिंग नहीं कर सकते थे । उन्होंने स्थानीय प्रबंधन से गुवा, चिडय़िा, नोवामुंडी, किरीबुरू आयरन ओर माइंस क्षेत्र में स्थानीय लोगों की नियुक्ति की अपील की ।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई में अच्छा कर बच्चे राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं ।

 भाजपा के कार्यकाल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने खनिज संपदा का दोहन किया है । उन्होंने झारखंड राज्य को एक अमीर प्रदेश बताते हुए कहा कि कोल्हान एवं पोड़ाहाट की धरती जंगल सोना लोहा आयरन अल्मुनियम जैसे प्राकृतिक संग्रह के कारण हर दृष्टिकोण से  झारखंड सबल राज्य है । आजकल राज्य की गूंज दिल्ली शहर में हो रही है ।

राज्य में लोहा, सोना,एलुमिनियम वआयरन जैसे खनिज बहुत तादात मात्रा में उपलब्ध है । झारखंड राज्य की सरकार पहचान इन खनिजों के कारण देश-विदेश में बनी हुई है ।झारखंड सरकार जनता के लिए काम करने वाली है, जबकि विपक्षी सरकार को गिराना चाहती है ।आने वाले दिनों में विपक्ष का जमानत जप्त होने की स्थिति बनेगी ।आज के दिन को संकल्प का दिन बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर गांव में विकास को पहुंचाएगा साथ  ही स्थानीयता के आधार पर लोगों को रोजगार देगा ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महिला विकास मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि सरकार चुनाव के पूर्व बहुत सारे मुद्दे को ले आगे बढ़ी ।परिणाम स्वरूप जनादेश मिला ।ढाई साल के कार्यकाल के  बाद विभिन्न मुद्दों पर कार्य करते हुए सरकार ने लोकप्रियता हासिल की है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सोच से झारखंड के ग्रामीणों कमजोर व असहाय के समक्ष सरकार आपके द्वार योजना के तहत वृद्धा पेंशन व अन्य लाभ लाभुकों तक पहुंचाने में सफल रही है ।राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एक एक वर्ग के लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है ।
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम  उरांव ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार लोगों के भविष्य को सजाने एवं सामान्य का कार्य कर रही है । झारखंड सरकार की उपलब्धियां उनके अच्छे कार्यों एवं लोगों के विकास से लगाया जा सकता है ।

मझगांव विधायक  निरल पूर्ति ने कहा कि सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है, वह निकट भविष्य में हर तरह की समस्याओं के निराकरण में सफल रहेगी । खरसावां विधायक दशरथ गागराई  ने कहां की दिशूम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में 2019 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार बनाई ।उन्होंने कहा कि  अपने घोषणा पत्र के अनुसार वर्तमान झारखंड सरकार काम करते हुए गरीबों की समस्याओं का निराकरण कर रही है ।
धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष
राहुल आदित्य के द्वारा दिया गया ।ार्यक्रम में एसडीओ शंकर एक्का, डीडीसी संदीप बख्शी,सीओ सुनील चंद्रा,बी ई ई ओ इंद्रदेव कुमार,एसडीपीओ  अजीत कुजुर , गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव व दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी की भूमिका सराहनीय रही । कार्यक्रम में गुवा गोलीकांड के हीरो भुनेश्वर महतो व अन्य के द्वारा गोरबोडाय सिरका गुवा गोली कांड मे गोली लगने से घायल क्रांतिकारी को सम्मानित किया गया ।

Share this News...