झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ ने साकची में ग्रेजुएट कॉलेज के नव निर्मित भवन के बगल में हनुमान और शनिदेव की मूर्तियों को हटाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि अगर शीघ्र ही वैकल्पिक जगह उपलब्ध नही कराई गई तो संघ आंदोलन शुरू करेगा। आज इस संबंध में संघ के केन्द्रीय कार्यालय में केन्द्रीय अध्यक्ष डाँ पवन पाण्डेय एवं केन्द्रीय महासचिव अशोक पाण्डेय एंव एम एन श्रीनिवासन एवं बालाशंकर तिवारी की उपस्थिति में बैठक कर यह निर्णय लिया गया। उनका कहना है कि हिन्दुस्तानभावना प्रधान देश है।यहाँ आस्था सर्वोपरि है।प्रशासन को किसी भी धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि इससे करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती हैं।संघ का कहना है कि जब कभी भी ऐसे स्थलों का निर्माण कार्य किया जाता है और उसमें कोई खामियां हो तब उसी वक्त उस निर्माण कार्य को रोकना चाहिए, न कि जब मंदिर में पूजन शुरू कर दिया जाए तब उसको तोडा जाए। बैठक में जितेंद्र मिश्रा, अजय ओझा, विश्वामित्र मिश्रा, विकास पाण्डेय उपस्थित थे ।