हिंदी में नहीं , कमजोरी हममें है— डॉ मुकुल खंडेलवाल,ग्रेजुएट कालेज में मना हिन्दी दिवस


जमशेदपुर 14 सितंबर
हिंदी बहुत सशक्त भाषा है और हिंदी भाषा का निरंतर विकास हो रहा है. हिंदी दुनिया का तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है .द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग में द्वारा हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में कालेज की प्राचार्या डा मुकुल खंडेलवाल ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने हिन्दी की को सशक्त बताते हुए कहा कि हिन्दी में नहीं हममेे कमजोरी है जिससे कि इसे कमतर आंका जाता है। कार्यक्रम के शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. बीएड की े कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भृंगराज ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने कहा कि हिन्दी को मजबूती दिलाने के लिये बड़ी लकीर खींचने की जरुरत है। हम हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग कर इसे इसका हक दिला सकते हैं। इसे राजभाषा के बजाय राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने का हमारा संकल्प होना चाहिये। इस अवसर पर कालेज की ओर से जय प्रकाश राय केअलावे पत्रकार बी के ओझा, संदीप सावर्ण एवं संतोष मिश्रा को डॉ मुकुल खंडेलवाल द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. इन सभी ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालें.
कार्यक्रम में जूली और कृति आलोक ने मनमोहक कविता प्रस्तुत की एवं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य गान प्रस्तुत किया गया. जिसमें मार्गेट बोदरा. विनीता सुंडी. जूली. प्रतिमा. आभा. मेनका. रीमा बंसीयार. प्रभा महतो प्रियंका. अलीशा. गीता. सृजन. मंजू प्रमुख थी.बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर बीएड की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी.

Share this News...