न्युवोको विस्टार्स कॉर्प लिमिटेड-चार वर्षो के लिए हुआ ग्रेड रिविजन, 11 हजार की बढ़ोतरी

पहली जनवरी 2020 से लंबित था वेतन समझौता

जमशेदपुर, 17 नवंबर : जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्युवोको विस्टार्स कॉर्प लिमिटेड में बुधवार को कंपनी प्रबंधन जोजोबेरा इम्प्लाईज यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन समझौते पर सहमति बन गई है। चार वर्षो के नए समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में 11 हजार रुपये की मासिक बढ़ोतरी होगी। न्युवोको विस्टार्स कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन समझौता पहली जनवरी 2020 से लंबित था।
12 प्रतिशत एमजीबी मूल वेतन में जुड़ेगा
नया समझौता पहली जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए प्रभावी होगा। इसके लिए कंपनी प्रबंधन और यूनियन नेतृत्व के बीच मेमोरेंडम ऑफ स्टैंडिंग (एमओयू) हुआ। नए समझौते के तहत कर्मचारी के न्यूनतम गारंटी बेनीफिट (एमजीबी) का 12 प्रतिशत मूल वेतन के साथ जोड़ा जाएगा। जबकि पेट्रोल भत्ता, धुलाई भत्ता, एचआरए, शिक्षा भत्ता में कितनी राशि की बढ़ोतरी होगी, इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। 15 दिनों के बीच कंपनी प्रबंध निदेशक शहर आएंगे। इसके बाद ही ग्रेड रिवीजन समझौता फाइनल होगा। नए समझौते से 100 से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। सभी कर्मचारियों को 23 माह का एरियर मिलेगा। कंपनी में लंबित वेतन समझौता होने के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

एमओयू पर इन्होंने किया हस्ताक्षर
प्रबंधन से : सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बी उमा सूर्यम, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पीएंडए संदीप पांडेय, महाप्रबंधक (एचआर) मिनेश डाकवे, राहुल चटर्जी, अनिल गोस्वामी व संजय सुतार।

यूनियन से : अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव, महामंत्री विजय खान, कोषाध्यक्ष पीवी मूर्ति, अध्यक्ष सलाहकार सुनील शुक्ला ।

राकेश पांडेय ने जतायी खुशी
न्युवोको में जनवरी 2020 से वेतन समझौता लंबित था। यूनियन ने चार वर्षो के लिए कर्मचारी हित में बेहतरीन वेतन समझौता किया है। यह सिर्फ यूनियन और प्रबंधन के आपसी सामंजस्व व औद्योगिक संबंधों द्वारा ही संभव हो पाया है। बेहतर समझौते के लिए सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं।
-राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष, जेसीपी इम्प्लाईज यूनियन

Share this News...