जमशेदपुर, 23 मार्च ): टाटा पावर कर्मचारियों का चार वर्षों के लिए ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ. कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह अधिकतम 17,500 रुपये व न्यूनतम 13,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
मंगलवार को जोजोबेड़ा पावर प्लांट प्रबंधन व टाटा पावर इम्प्लॉयज यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों का चार वर्षों के लिए ग्रेड रिवीजन समझौता कराया गया. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2024 तक के लिए कराया गया. कर्मचारियों का एमजीबी 15 प्रतिशत व एलाउंस करीब 45 प्रतिशत बढ़ा. ग्रेड रिवीजन समझौता में एक नया ग्रेड टेक्निकल सीनियर, टीएस जोड़ा गया. साथ ही अपग्रेडेशन की अवधि एक वर्ष कम किया गया. समझौते के तहत कर्मचारियों को वर्तमान में महंगाई भत्ता 2.50 प्रति प्वाइंट मिलता था जिसे बढ़ा कर 2.75 प्रतिशत प्रति प्वाइंट किया गया. कर्मचारियों को वार्षिक यात्रा भत्ता 19,200 रुपये मिलता था जिसे बढ़ा कर 24 हजार रुपये व 29,400 से बढ़ाकर 36000 रुपये किया गया. कर्मचारियों वार्षिक उपहार 21 हजार रुपये की जगह अब 30 हजार रुपये मिलेगा. वेतन वृद्धिदर को बेसिक का 2.5 प्रतिशत किया गया. योग्यता छात्रवृत्ति 6,000, 8,000 व 10,000 रुपये मिलता था जिसे बढ़ा कर सात हजार , नौ हजार व 11 हजार रुपये किया गया. 95 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक पर 20 हजा रुपये मिलेंगे. मेडिकल रिम्बर्समेंट 30 हजार रुपये से बढ़ा कर 42 हजार रुपये किया गया. मेडिकल एडवांस अभी शून्य रुपये मिलता था लेकिन अब ढाई लाख रुपये मिलेगा. अंतिम संस्कार सहायता राशि जो शून्य रुपये था, उसे 20 हजार रुपये की गई. कर्मचारियों का एक्सग्रेसिया कम्पनसेशन नौकरी के दौरान चार लाख रुपये की जगह अब पांच लाख रुपये मिलेेंगे जबकि ड्यूटी के दौरान 20 लाख रुपये मिलता था जिसे बढ़ा कर 25 लाख रुपये किया गया. रिटायरमेंट गिफ्ट 45 हजार मिलता था जिसे बढ़ा कर 60 हजार रुपये किय गया. रिटायरमेंट एक्सग्रेसिया शून्य रुपये मिलता था लेकिन अब 86,400 रुपये किया गया. घर बनाने की ऋण दस लाख रुपये पर 50 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडियरी मिलेगी. यात्रा भत्ता इंसिडेंटल सौ रुपये प्रति दिन था उसे 200 रुपये प्रतिदिन, दैनिक भत्ता 700 रुपये प्रतिदिन था जो 900 रुपये व होटल में रहने पर 12,00 रुपये प्रतिदिन मिलता था जिसे बढ़ा कर 1500 रुपये प्रतिदिन किया गया. समझौता पर टाटा पावर प्रबंधन ने टाटा पावर के सीएसआरओ हिमल तिवारी, चीफ जेनरेशन क्लस्टर विजय नामजोशी, सीईओ आईइएल व चीफ जमशेदपुर ऑपरेशन जगमीत सिंह सिद्धू चीफ ट्रॉम्बी स्टेशन विजयंत रंजन, क्लस्टर हेड बीएचआर अरुण बाहुगुणा, अमित अग्रवाल व यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष पिंटू श्रीवास्तव, असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री पंकज राय, टे्रेजरर दीनानाथ पांडेय, कमेटी सदस्य एस के चौधरी, मुकेश कुमार, अभिषेक रंजन समेत प्रबंधन व यूनियन के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.