प्रबंधन व यूनियन के बीच हुआ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
जमशेदपुर, 14 मार्च ): टिमकेन कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता हुआ. प्रबंधन व यूनियन ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 14942 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
रविवार को बेल्डीह क्लब में टिमकेन प्रबंधन व टिमकेन वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन चार वर्षों से लंबित था. ग्रेड रिवीजन समझौता तीन-तीन वर्षों का किया गया. कर्मचारियों को 18 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों के वेतन में 2017-20 के पहले ग्रेड रिवीजन में अधिकतम 6506 रुपये की बढ़ोतरी होगी. औसतन 6250 रुपये की बढ़ोतरी होगी. 2020-23 के दूसेर ग्रेड रिवीजन में अधिकतम 8436 रुपये की वेतन में बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों के वेतन में औसतन 8200 रुपये की बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों के दोनों ग्रेड रिवीजन में अधिकतम 14942 रुपये की बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों के वेतन में औसतन 14450 रुपये की बढ़ोतरी होगी. पहले ग्रेड में एमजीबी बेसिक में 1225 रुपये व रिवाइज ग्रेड में दो इंक्रीमेंट को जोड़ा जाएगा. कर्मचारियों को औसतन 592 रुपये के दो इंक्रीमेेंट यानी 1184 रुपये व अधिकतम 720 रुयये के दो इंक्रीमेंट में 1440 रुपये जोड़ा जाएगा. दूसरे ग्रेड रिवीजन में एमजीबी मे 1325 रुपया रिवाइज ग्रेड का दो इंक्रीमेंट जोड़ा गया है. पहले, दूसरे व तीसरे वर्ष का इंक्रीमेंट 1364 रुपये व अधिकतम 800 रुपये के दो इंक्रीमेंट में 1600 रुपये को जोड़ा गया है. कर्मचारियों का बोनस भी लंबित था. बोनस समझौता पत्र भी हस्ताक्षर हुआ. कर्मचारियों को अधिकतम 18 प्रतिशत बोनस मिलेगा. 2020-21 के लिए भी बोनस फार्मूला बनाया गया. बोनस फार्मूले के तहत फायद का 18 प्रतिशत, स्क्रैप पर एक प्रतिश, कस्टर कंप्लेन पर एक प्रतिशत बोनस मिलोगा. कर्मचारियों को दो ग्रेड रिवीजन का एरियर अधिकतम चार लाख 25 हजार मिलेगा. औसतन तीन लाख 75 हजार रुपये एरियर मिलेगा. कर्मचारियों को एकमुश्त एरियर मिलेगा. समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से जीएम गौरीशंकर राय, एजीएम राजीव कुमार, रूपेन्दु बनर्जी, हिमांशु मिश्रा, डीएम एचआर दिनेश सिंह, डिप्टी मैनेजर एचआर सुमित शर्मा व यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, डिप्टी प्रेसीडेंट एल पी सिंह, महामंत्री गिरिवरधारी, राजकिशोर प्रसाद, वाइस प्रेसीडेंअ श्रीकांत दत्ता, संजय दत्ता, शक्तिपद महाते, असिस्टेंट सेक्रेट्री अनंत कुुमार , अनिल सिंह, विश्वजीत महतो व ट्रेजरर स्वपन महतो ने हस्ताक्षर किए.
——————————–
कर्मचारियों के एलाउंस में भी बढ़ोतरी
टिमकेन कर्मचारियों को मिलने वाले एलाउंस में भी बढ़ोतरी की गई. ब्लॉक क्लोजर के दौरान मात्र 50 प्रतिशत लीव कर्मचारियों के सिक लीव से काटा जाएगा. हीट एलाउंस 275 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया गया. कर्मचारियों के यात्रा भत्ता का भी संशोधन किया गया. 400 रुपये प्रतिदिन से बढ़ा कर 600 रुपये व 300 से बढ़ा कर 500 रुपये किया गया. प्रतिदिन 600 रुपये मिलने वाले भत्ता को बढ़ाकर एक हजार रुपये किया गया. पहले ग्रेड में पर्सनल मेेंटेनेंस को 3595 रुपये से बढ़ा कर 7027 रुपये किया गया. दूसरे ग्रेड में पर्सनल मेंटनेंस भत्ता 7027 रुपये से बढ़ा कर पहले वर्ष 11010 रुपये, दूसरे वर्ष 11543 रुपये व तीसरे वर्ष 12076 रुपये किया गया.
———————–
कर्मचारी पुत्रों की भी होगी बहाली
टिमकेन कर्मचारियों के पुत्र व पुत्रियों की वरीयता के आधार पर बहाली को लेकर भी प्रबंधन व यूनियन के बीच बैठक कर रास्ता निकाला जाएगा.
——————
कोरोना काल मं दो ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता ऐतिहासिक किया. कर्मचारी हित में यूनियन हमेशा तत्पर रहेगी. सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिनके धैर्य व विश्वास से यूनियन इस मुकाम पर पहुंची है. प्रबंधन के सभी सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद.
एल पी सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट