जमशेदपुर : जमशेदपुर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।गोविंदपुर थाना अंतर्गत थीमपार्क में सुंदरहातु कोचा टोला का रहने वाला युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार देर रात की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोचा टोला में किसी जश्न में शामिल युवक नाच गान कर रहे थे। इसके बाद युवकों का एक दल थीम पार्क आया। यहां किसी विवाद के बाद जयप्रकाश उर्फ बोका की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। आज सुबह इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर गोविंदपुर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी की पता लगाने में जुटी हुई है।