गोविंदपुर में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

जमशेदपुर 24 जनवरी संवाददाता गोविंदपुर थाना अंतर्गत यशोदा नगर निवासी देवेंद्र सिंह के घर में बीती रात चोरी की घटना हुई है। देवेंद्र सिंह पत्नी के साथ गुजरात के पोरबंदर में रह रहे हैं। बताया जाता है कि सरकारी नौकरी पर कार्यरत है जिनका तबादला हो गया है जिसके कारण से पिछले 1 माह से घर बंद पड़ा हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। वे भी शहर से बाहर रहकर नौकरी कर रहे हैं ।
घटना की सूचना पड़ोसियों के द्वारा देवेंद्र को दी गई है ।बताया जाता है कि चोर घर में घर का ताला तोड़कर कर घुस गए और कमरों की तलाशी ली। घर का सामान लिख रहा हुआ है । अलमारी समेत पलंग अटैची चोरों के द्वारा खंगाला गया घर में रखे नगद रुपए समेत गहने और अन्य सामान ले गए हैं जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। थाना प्रभारी अग्रवाल का कहना है कि परिजनों के लौटने के बाद सही जानकारी हो पाएगी किन-किन सामानों की चोरी हुई है। इसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।बताया जाता है कि चोर कीमती कपड़े और सोने की चेन कान की बाली हार टॉप्स आदि सोना चांदी के जेवरात ले गये हैं। घटनास्थल पर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और छानबीन की पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

Share this News...