गोविंद विद्यालय तामोलिया में 41 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

चांडिल : गोविंद विद्यालय तामोलिया में 41 वां पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक ब्रह्मदत्त शर्मा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी के सरायकेला खरसावां के वरीय जिला उपाध्यक्ष अजमल बल्खी, वुमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, चांडिल ब्लॉक के एम आई एस सचिन महतो, सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य ज्योति प्रकाश होता, प्रशासिका सुश्री कृष्णा मोदक व उप प्राचार्य सुश्री अनिता नंदी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। वर्ष 2021 – 2022 के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार कक्षा 12 वीं ए की छात्रा सुमैया परवीन को दिया गया और अन्य मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक गीत नृत्य प्रस्तुत कर महफिल में समां बांधा। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक ब्रह्मदत्त शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार दुर्गेश कुमार ने कोल्हान टॉपर बनकर नाम रौशन किया उसी प्रकार अन्य विद्यार्थी भी लगन के साथ पठन पाठन करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन करें। समारोह का संचालन शिक्षिका नौशाद रजिया, शिखा सिंह, 12 वीं की छात्रा आश्का, सायमा, फलक व सुमैया ने की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका पुष्पांजलि श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर जूनियर विंग के प्रभारी श्रीमती रीता चौधरी, जन संपर्क पदाधिकारी राजेश शर्मा, हिंदी माध्यम के प्राचार्या श्रीमती सुनीता त्रिपाठी आदि उपस्थित थे

Share this News...