झारखंड के राज्यपाल रमेश वैश्य ने दुमका कांड पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि राज्य में जनता कहीं भी सुरिक्षत नहीं है। न मॉल में, न दुकान में न सडक़ पर और न ही घर में । उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने राज्य के डीजीपी को बुलाकर राज्य की विधि व्यवस्था दुरुर्त करने के निदेश दिये थे। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। राज्यपाल ने कहा कि ऐसी घटना से राज्य की छवि खराब होती है।उन्होंने स्थानीय पुलिस कीभूमिका की भी जाचं का आदेश दिया आजफिर उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया। उन्होंने अपने विवेकाधीन कोष से अंकिता के परिजनों को दो लाख रुपये दिये।