Jamshedpur,24Dec:जमशेदपुर अंचल के तहत मोहरदा इलाके में खुले आम सरकारी भूखंडों की लूट मची है और अंचल राजस्व प्रशासन नख दांत विहीन कागज़ी शेर साबित हो रहा है। हाई कोर्ट और राज्य सरकार द्वारा संबंधित क्षेत्र के थानों को बहु अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार बनाने के निर्देश हवा मिठाई की तरह देखने और सुनने में मधुर बन कर रह गए हैं, अलबत्ता पुलिस की जीप खड़ी रहती है और जमीन घेरने और निर्माण कार्य होने का पुलिस वाले गवाह बन जाते हैं।
कल अंचल अधिकारी ने मोहरदा का एक बार फिर भ्रमण किया और सरकारी भूखंडों के हो रहे अतिक्रमण को देखा। कहा जाता है कि फिलहाल गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के एक जिला स्तर के बड़े नेता द्वारा कथित रूप से जमीन घेरा गया है जिसपर प्रशासन गंभीर हुआ है। वैसे अंचल प्रशासन यहां सरकारी भूखण्डों पर सूचना पट्ट लगा कर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी करता रहता है कि अमुक भूखंड सरकारी है जिसपर कोई भी निर्माण कार्य गैर कानूनी होगा। लेकिन प्रशासन इधर पट्ट लगा कर जाता है उधर उसे अतिक्रमणकारी कहाँ गायब करते हैं, कोई खोज खबर नहीं लेता। यहां एक बिल्डर द्वारा बड़ा परिसर भी बनाया जा रहा है। पिछली सरकार में प्रधान मंत्री आवास निर्माण हेतु जिन प्लॉटों को खाली कराया गया था उनमें अधिकांश वापस अतिक्रमण का ही शिकार नहीं हुए बल्कि पक्के निर्माण के बाद वैसे लोगों के घर मे समा गए।