जमशेदपुर , 2अक्टूबर: हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक एवं प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज कहा कि राज्य सरकार को आगामी नवरात्र में आयोजित की जाने वाली दुर्गा पूजा में कमेटियों को भोग बनाने एवं वितरण की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य सरकार को इस श्रद्धा अभिव्यक्ति वाले कार्य पर रोक हटाने के लिए एक बार गंभीरता से पुनर्विचार करने की ज़रूरत है । अमरप्रीत सिंह काले ने कहा पूजा एवं भोग एक दूसरे के अनुपूरक हैं। आज जहां सभी व्यवसाय एवं दिनचर्या सामान्य रूप से प्रारंभ हो गये हैं , आमजन की आस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार को कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत भोग बनाने और वितरण करने की अनुमति भी प्रदान करनी चाहिए। जिस प्रकार कोविड काल में जनहित के मद्दे नज़र सरकार ने कोविड नियमों का पालन करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भोजन वितरण का कार्य किया और सामाजिक संस्थाओं को उसमें जोड़ा उसी प्रकार दुर्गा पूजा में भोग वितरण की भी अनुमति देना समीचीन है। श्री काले ने उम्मीद व्यक्त की कि माननीय हेमन्त सोरेन की सरकार इस पर अवश्य निर्णय लेगी।